Jabalpur News: " रेंट " के विरोध में सदर बाजार बंद, आंदोलनकारी बैरिकेडिंग तोड़ घुसे...कैंट बोर्ड के सामने बैठे धरने पर

Jabalpur News: Sadar Bazar closed in protest against "rent", protesters broke the barricades and entered...sat on dharna in front of Cantt Board

Jabalpur News: " रेंट " के विरोध में सदर बाजार बंद, आंदोलनकारी बैरिकेडिंग तोड़ घुसे...कैंट बोर्ड के सामने बैठे धरने पर

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। शिवाजी ग्राउंड में धार्मिक आयोजनों पर प्रतिदिन के हिसाब से लगाए गए किराए (रेंट) के विरोध में रामलीला समिति व अन्य संगठनों के आव्हान पर आज मंगलवार को सदर बाजार बंद हैं। बाजार बंद को लेकर सुबह से ही संगठन सक्रिय हो गए थे।

वहीं अपनी मांगों के समर्थन में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि कैंट बोर्ड कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं। प्रदर्शनकारियों की योजना है कि अगर बोर्ड प्रशासन नहीं माना तो शाम पांच बजे के बाद सीईओ बंगले में थाली बजाकर प्रदर्शन किया जाएगा। 

जानकारी के मुताबिक बंद के समर्थन में सामाजिक,राजनैतिक व धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि मंगलवार की सुबह रामलीला मैदान में एकत्रित हुए। सभी संगठन के प्रतिनिधि यहां से धर्म गुरुओं के नेतृत्व में रैली की शक्ल में सदर बाजार की विभिन्न गलियों से नारेबाजी करते हुए शिवाजी ग्रांउड के समीप पहुंची।

पुलिस ने यहां बैरिकेडिंग कर रखी थी, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए बोर्ड कार्यालय तक जा पहुंचे। हालांकी हर स्थिति से निपटने कैंट बोर्ड कार्यालय के बाहर भी काफी बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। लिहाजा छुटपुट झड़प के साथ प्रदर्शन किया गया।

पूर्व कैंट बोर्ड उपाध्यक्ष अभिषेक चौकसे का कहना है कि कैंट बोर्ड प्रशासन ने 2016 के एक स्वीकृत प्रस्ताव को में परिवर्तन करते हुए फरवरी 2025 में स्पेशल बोर्ड बैठक कर शिवाजी मैदान में होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन पर रेंट निर्धारित किया था। ऐसे में मौखिक आश्वासन पर यह कैसे मान लिया जाए कि बोर्ड प्रशासन ने अब निर्धारित किया गया शुल्क वापस ले लिया है।

प्रक्रिया के तहत तो कैंट बोर्ड प्रशासन को पुन: स्पेशल बैठक आयोजित कर रेजुलेशन पास करना चाहिए। इसलिए शिवाजी ग्राउंड को दशहरा,दंगल एवं अन्य धार्मिक आयोजनों के नि:शुल्क किए जाने का लिखित प्रस्ताव पास नहीं हो जाता आंदोलन को जारी रखा जाएगा।

बंद का समर्थन कर रहे अधिवक्त प्रणव अवस्थी ने बताया कि श्री धनुष यज्ञ रामलीला समिति एवं एवं स्वर्गीय गंगा प्रसाद तिवारी बाजपेई, अखाड़े के साथ भारतीय जनता पार्टी, विश्व हिंदू परिषद अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल बजरंग दल कांग्रेस, सदर बाजार की सभी धार्मिक सामाजिक एवं गणेश उत्सव दुर्गा उत्सव समितियां बंद के समर्थन में है। इस अवसर पर कांग्रेस नेता दिनेश यादव, आलोक मिश्रा, संजय यादव, उमेश यादव, राहुल रजक आदि मौजूद थे।

खबर से सम्बंधित वीडियो देखिए 

https://youtu.be/_Rx3HShG6F0